राजस्थान स्वास्थ्य योग एवं चिकित्सा अकादमी
राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद् द्वारा संचालित है। परिषद् राजस्थान सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1958 नं - 56 दिनांक 17 जून 1974 द्वारा पंजीकृत संस्था है। यह जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा संबद्धता एवं मान्यता प्राप्त है। 2017 में संबद्धता प्राप्त होने के बाद से ही योग चिकित्सा में एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा में लगातार छात्र एवं छात्राओं को योग चिकित्सा के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करता आ रहा है। योग चिकित्सा में षट्कर्मों द्वारा शारीरिक शुद्धि एवं आसन प्राणायाम बन्ध - मुद्राओं द्वारा शरीर को आंतरिक एवं बाह्य रूप से सुदृढ़ संतुलित एवं पोषित आहार द्वारा किसी भी रोग का जड़ से शमन करके मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को प्राप्त करने का संस्था द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
योग प्रशिक्षक एवं योग चिकित्सक
योग प्रशिक्षक एवं योग चिकित्सक बनने हेतु राजस्थान स्वास्थ्य योग एवं चिकित्सा अकादमी द्वारा राजकीय सेवाओं में नियुक्ति का स्वर्णिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। अत: सत्र 2024-2025 में एक वार्षिक योग चिकित्सा स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए आज ही निम्न लिखित दूरभाष संख्या पर संपर्क करें|